ऑनलाइन शॉपिंग साइट के सिक्योर नहीं होने पर चेतावनी देगा गूगल क्रोम

नई दिल्ली; ऑनलाइन बिल पेमेंट और खरीदारी करने से समय की तो बचत होती है, लेकिन आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आप जिस साइट से शॉपिंग कर रहे वो सिक्योर है कि नहीं। क्योंकि जब भी आप शॉपिंग करते है तो आप उसमें अपनी निजी जानकारी डालते हैं और अगर साइट सिक्योर ना हो तो इस जानकारी का गलत उपयोग भी किया जा सकता है। इन सब बातों पर ध्यान देते हुए गूगल क्रोम ने लेटेस्ट अपडेट में नया फीचर शामिल किया है यह फीचर आपके व्दारा दी गई निजी जानकारी को चोरी होने से बचाएगा। 

ऑनलाइन बिल का भुगतान और खरीदारी करने वाली साइट सिक्योर नहीं होगी या HTTPS शो नहीं करेगी तो क्रोम एड्रेस फील्ड में लाल रंग में "not secure" दिखाने लगेगा। गूगल ने क्रोम के अपडेट में "HTTPS for all" अल्गोरिथम का प्रयोग किया है अगर साइट सिक्योर नहीं हो तो उसे डिटैक्ट करेगी और चेतावनी देगी। 

द क्रोमियम ब्लॉग ने एक रिपोर्ट के मुताबिकल बताया कि गूगल क्रोम के मोबाइल अपडेट में बार-बार यूज होने वाली साइट पर रीलोड स्पीड को 28 प्रतिशत बढ़ाया गया है। जल्द ही इस अपडेट सेवा को स्मार्टफोन व पीसी के लिए जारी कर दिया जाएगा। 

गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन की बिक्री में कमी का यह है कारण

गणतंत्र दिवस में गूगल भी हुआ शामिल, बनाया खास डूडल

Google के स्मार्टफोन पर मिल रही है 10000 रुपए तक की छूट

 

Related News