सलमान की सजा पर अख्तर ने कहा कुछ ऐसा कि भड़क उठे दोनों देशों के फैंस

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को हुई सजा के बारे में सुनकर पूर्व पाकिस्तानी फास्ट बॉलर शोएब अख्तर ने भी काफी दुःख जाहिर किया है. इस मामले पर उन्होंने ट्वीट करते हुए सलमान के साथ अपनी सहानुभूति जाहिर की है. हालांकि इस दौरान वह कुछ ऐसा लिख गए कि पाकिस्तानी फैंस उनसे नाराज हो गए. अख्तर के ट्वीट पर कुछ इंडियन फैन्स ने भी अपना गुस्सा निकाला. लेकिन सवाल ये है कि आखिर अख्तर ने ऐसा लिखा क्या? तो चलिए आपको बताते है अख्तर ने सलमान को सहानुभूति देते हुए काया ट्वीट किया...

सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे दोस्त सलमान खान को हुई 5 साल की सजा के बारे में सुनकर काफी दुखी हूं, लेकिन कानून को अपना काम करना ही चाहिए और हमें भारत के माननीय कोर्ट का सम्मान करना चाहिए. लेकिन मुझे लग रहा है कि उन्हें मिली सजा काफी कठोर है. मेरा दिल उनके परिवार और फैन्स के साथ है... मुझे यकीन है वे जल्द ही इससे बाहर आ जाएंगे.'

एक और सवाल कि आखिर इस ट्वीट में ऐसा क्या गलत लिखा हुआ है जो फैंस इतना भड़क रहे है. दरअसल अख्तर ने अपने इस ट्वीट में सलमान को अपना दोस्त बताया जो इंडो-पाक के लोगों को बुरा लग गया. इसके बाद फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने शोएब से पूछा कि, आपको सलमान के लिए काफी दुख हो रहा है, कभी आपको अफगानिस्तान के बच्चों के लिए दुख क्यों नहीं हुआ? जबकि एक इंडियन फैन ने कहा, 'पाकिस्तानियों का वो हाल है कि जैसे छत पर खड़े लोग दूसरों के घरों में तांका-झांकी करते रहते हैं.'

 

आईपीएल 2018: यहां देखें किंग्स-11 का 'मुंडे पंजाब दे..' एंथम सांग

आईपीएल 2018: धमाचौकड़ी मचाने आ रही गंभीर की दिल्ली डेयरडेविल्स

IPL2018: काफी रॉयल है राजस्थान का एंथम सांग

 

Related News