महाराष्ट्र को तोड़ने वालों को बाहर कर देगी शिवसेना

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में गठबंधन के साथ भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। दरअसल शिवसेना ने मुखपत्र सामना में यह लिखा है कि यदि भारतीय जनता पार्टी की नीति महाराष्ट्र विरोधी होगी तो शिवसेना उनकी राजनीतिक नीतियों के बोझ को राज्य के बाहर कर देगी।

अखंड महाराष्ट्र के मसले पर शिवसेना ने सामना में प्रकाशित किया है कि जिस तरह BJP ने राममंदिर के मसले को एक ओर रख दिया गया है वैसे ही हम महाराष्ट्र से विदर्भ को अलग करने के एजेंडे को लपेटकर रख दें। शिवसेना ने लिखा है कि विदर्भ या फिर महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों को अलग करने का एजेंडा सफल नहीं होने दिया जाएगा।

शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी के ईमान पर प्रश्नचिन्ह लगाए गए। शिवसेना ने पृथक विदर्भ की मांग करने वाले नेताओं को कौओं की संज्ञा दी है। शिवसेना ने संपादकीय में लिखा है कि यदि महाराष्ट्र विरोधी नीति इस तरह के नेताओं की होगी तो शिवसेना इन लोगों को राज्य के बाहर फेंक देगी।

'मैं ‘अखंड महाराष्ट्र’ का मुख्यमंत्री हूं' :देवेंद्र फडणवीस

किसके हाथ क्या आया, ठाकरे की वसीयत पर विवाद !

बीजेपी की जीत से ना खुश दिखी शिवसेना

Related News