NDA पर शिवसेना का तंज- 'राजग' में अब राम नहीं बचे, उसने अपने दो शेर खो दिए

मुंबई: कृषि बिलों के विरोध में केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के निकलने के बाद शिवसेना ने सोमवार को हैरानी जताते हुए कहा कि क्या राजग का अब भी वास्तव में कोई वजूद बचा है। इसके साथ ही शिवसेना ने सवाल किया कि अब इसमें और कौन बचा हैं।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि यह अजीब है कि NDA के 'अंतिम स्तंभ' अकाली दल को गठबंधन से अलग होने से नहीं रोका गया। सामना में कहा गया है कि, ''जब बादल (NDA से) हटे तो उन्हें रोकने का कोई प्रयास नहीं किया गया था। इससे पहले शिवसेना भी NDA से अलग हुई । इन दोनों हटने के बाद NDA में अब बचा क्या है? जो अब भी गठबंधन में हैं उनका क्या हिंदुत्व से क्या कोई वास्ता है?''

संपादकीय में लिखा गया है कि, ''पंजाब और महाराष्ट्र वीरता का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा शिअद एवं शिवसेना इस वीरता एवं बहादुरी का चेहरा हैं।'' शिवसेना ने लिखा कि, ''अब जब कुछ ने इस गठबंधन को 'राम-राम' (अलविदा) कह दिया है और इसलिये NDA में अब राम नहीं बचे हैं जिसने अपने दो शेर (शिवसेना एवं शिअद) खो दिये हैं।''

कृषि कानून के खिलाफ धरने पर बैठे पंजाब के सीएम, बोले- बर्बाद हो जाएगा राज्य का कृषि क्षेत्र

पानी में मिला 'दिमाग खाने वाला' अमीबा, लोगों को जल का इस्तेमाल ना करने के आदेश

'किसानों के लिए मौत का फरमान है नया कृषि कानून', केंद्र पर फिर हमलावर हुए राहुल गाँधी

 

Related News