वीडियो कॉल के जरिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पूछा कोरोना संक्रमितों का हाल

इंदौर: कोरोना महामारी ने देशभर में भारी हाहाकार मचा रखा है वही संक्रमण के कारण देश का प्रत्येक क्षेत्र ग्रसित है. वही इस बीच मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना पॉजिटिव रोगियों से वीडियो कॉल पर बतचीत कर उनकी कुशलता जानी। 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रोगियों से प्राप्त होने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की खबर ली तथा अहतियात बरतने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने जिले के कोरोना पॉजिटिव दीपक प्रधान एवं उनकी बीवी अलका प्रधान से वीडियो कॉल पर बातचीत की। इस के चलते उन्होंने होम आइसोलेशन में प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं तथा इलाज के इंतजामों के बारे में संक्रमित मरीजों से जानकारी ली। 

वही दूसरी तरफ राज्य में सोमवार को 73583 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 7154 नए पॉजिटिव पाए गए। वहीं दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। सक्रीय मरीजों का आँकड़ा बढ़कर 39450 हो गया है। 988 लोग हॉस्पिटल्स में तथा 239 लोग कोविड केयर सेंटर में उपचार करा रहे हैं। संक्रमण दर में भी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण दर 9.72 फीसदी रही। वर्तमान रिकवरी दर 94.08 फीसदी है। सोमवार को 2675 मरीज स्वस्थ हुए है। 

कब्रिस्तान और मदरसों की बॉउंड्री बनवाएगी राजस्थान सरकार, CM गहलोत ने किए कई बड़े ऐलान

'लड़की हैं तो क्या, टिकट दे दें ..', लड़की हूँ लड़ सकती हूँ अभियान पर बोलीं कांग्रेस नेता शहला अहरारी

चरणजीत चन्नी ही होंगे कांग्रेस के CM फेस, जानिए सोनू सूद ने कैसे दिए संकेत, Video

Related News