अखिलेश को बगैर बताये बांटी शिवपाल ने टिकट

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार के दिन भले ही सपा ने उम्मीदवारों को टिकट बांट दी हो लेकिन इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नहीं है। जब इस मामले में उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। सोमवार को अखिलेश सरकार के मंत्री और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है, लेकिन अखिलेश को इस बारे में जानकारी नहीं है।

बताया गया है कि शिवपाल ने अखिलेश को बगैर जानकारी लाये ही टिकट बांटी है। गौरतलब है कि बीते दिनों अखिलेश और शिवपाल के बीच उपजे विवाद की आग को मुलायम सिंह यादव ने ठंडा कर दिया था लेकिन लगता है कि अभी भी दोनों के रिश्ते सुधरे नहीं है। सोमवार को सपा ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

जानकारी मिली है कि जिन प्रत्याशियों को टिकट दी गई है वे सभी शिवपाल के करीबी माने जाते है। हालांकि अखिलेश यादव का यह कहना था कि चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, इसलिये उम्मीदवार बदल जाये तो भी आश्चर्य की बात नहीं। आपको बता दें कि चाचा भतीजे की सुलह के दौरान यह तय हुआ था कि टिकट बंटवारे में अखिलेश की चलेगी।

रोड शो में राहुल बोले यूपी में हर जगह दिखेगी कांग्रेस

Related News