नवरात्र में राशि के अनुसार करे शिवजी का अभिषेक

नवरात्र के दिनों में देवी दुर्गा, काली माता और उनके सभी स्वरूपों की विशेष पूजा की जाती है.हमारे शास्त्रों में बताया गया है की सभी देवियां माता पार्वती का ही स्वरूप है,इसीलिए नवरात्र के दिनों में माँ दुर्गा के साथ साथ शिवजी की का भी विशेष महत्व होता है अगर इस समय शिवजी की खास पूजा की जाए तो देवी पार्वती बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाती है.जिससे आपके कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे है की नवरात्री के दिनों में किस राशि के व्यक्ति को किस चीज से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.

1-मेष-जिनकी राशि मेष है उन लोगो को शिवजी का अभिषेक शहद से करना चाहिए.

2-वृषभ –इस राशि के लोगो को शिवजी का अभिषेक मोगरा या गुलाब के इत्र से करना चाहिए.

3-मिथुन-मिथुन राशि वालो को फलो के रस से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए.

4-कर्क-कर्क राशि वालो को दूध से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए.

5-सिंह-इस राशि वाले गाय के शुद्ध घी से शिवजी का अभिषेक करे.

6-कन्या-जिन लोगो की राशि कन्या है उनको गंगाजल से शिवजी का अभिषक करना चाहिए.

7-तुला-तुला राशि वाले दही से शिवजी का अभिषेक करे.

8-वृश्चिक-जिन लोगो की राशि वृश्चिक है उनको गुलाब जल से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए.

9-धनु-इस राशि वालो को केसर के जल से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए.

10-मकर-मकर राशि वालो को अष्टगंध से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए.

11-कुम्भ-जिनकी राशि कुम्भ है उनको सरसो के तेल से शिव की पूजा करनी चाहिए.

12-मीन-जिनकी राशि मीन है उनको अलग अलग औषधियों से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए

 

नवरात्री में वास्तु के अनुसार करे माँ की पूजा

जानिए क्या है घट स्थापना की सही विधि

जानिए क्या है भगवान् की पूजा में फूलो से ज़ुड़े नियम

 

Related News