शिवसेना ने दी NCP प्रमुख शरद पंवार को नसीहत

मुंबई : शिवसेना ने इन्सानियत की बात करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पंवार पर निशाना साधा। शिवसेना ने उन्हें नसीहत दी है कि वे मानवता के बारे में मंत्री पंकजा से सीख लें। दरअसल पूर्व मंत्री छगन भुजबल का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उनको चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया गया। भुजबल का शरीर कमजोर हो गया था।

ऐसे में मंत्री होने के बाद भी पंकजा ने राजनीतिक सद्भाव का परिचय दिया और भुजबल से मिलने पहुंची। उन्होंने उनके स्वास्थ्य की सुध ली। मगर उनकी ही पार्टी के नेताओं ने भुजबल को अलग छोड़ दिया है। एनसीपी को भुजबल की चिंता करनी चाहिए।

शिवसेना के नेता ने कहा कि भुजबल ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के साथ जो गलत किया उसका फल तो उन्हें मिलना ही था। गौरतलब है कि ईडी की पूछताछ और गिरफ्तारी के बाद भुजबल आॅर्थर रोड़ जेल में हैं और वे बीमार भी रहते हैं ऐसे में उनहें चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया गया है।

शिवसेना ने पूछा उन्होंने लता दीदी को क्यों नहीं बुलाया?

शिवसेना ने कहा, पाकिस्तान ले लो अब बदला

Related News