शिल्पा की करीना पर खुसर-फुसर....

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अबकी बार करीना व उनके बच्चे तैमूर अली खान के बारे में भी कुछ खुसर-फुसर की है. जी हाँ, पता चला है की शिल्पा शेट्टी का कहना है कि वह हाल ही में मां बनीं करीना कपूर खान को महसूस होने वाली भावनाओं और दबाव को समझ सकती हैं.

शिल्पा ने ‘शिल्पा शेट्टी वेलनेस सीरीज’ को टाइगर श्रॉफ द्वारा लांच किए जाने के मौके पर कहा, “बतौर अभिनेत्री मैं उनकी भावनाओं और उन पर पड़े दबाव को समझ सकती हूं. खासकर तब जब वह फिट शरीर का पर्याय मानी जाती रही हैं.

मैंने भी मां बनने के बाद बिल्कुल ऐसा ही दबाव महसूस किया था. प्रसव के बाद मैं पांच महीनों तक घर से बाहर नहीं निकली. मैं अपने पति के साथ ब्रंच (नाश्ता व भोजन साथ करना) के लिए बाहर गई थी, वहां मैंने कुछ महिलाओं को मेरे बढ़े हुए वजन के बारे में बातें करते और हंसते हुए सुना. यह बहुत निराशाजनक था.”

मेरे लिए तो हर रोज वेलेंटाइन हैं.....

शिल्पा-राज की कंपनी कर्मचारियों को नहीं दे रही सैलरी

 

Related News