हसीनाओं के हुस्न पर . . .

1. बहुत खूबसूरत हो तुम है फूलों सी नाज़ुक मुस्कान तुम्हारी यह लब है तुम्हारे या खिलता चमन है बहुत खूबसूरत हो तुम.

 

2. तेरी आखें जब जुकी तो हया बन गयी तेरी आखें  जब जुक कर उठी तो नशा बन गयी हमे तो पता ही नीं चला ए दोस्त कब इस दिल तुम्हारे लिए इस दिल मे जगह बन गयी.

 

3. खूबसूरत हो तुम बड़ी नाज़ुक हो तुम शायद बड़ी नज़ाक़त से बनाया होगा खुदा ने तुम्हे हुस्न की मल्लिका हो तुम.

 

4. मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं; कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं; कुछ शरारत तो तेरी नज़रों में भी थी; मैं अकेला ही तो इसका गुनहगार नहीं.

 

5. उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगा आसमान पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा.

 

6. इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको​,​ ​​ कहते हैं कि लग जाती है अपनों की नज़र भी​।

 

7. क्या हसीन वो शाम होगी, क्या हसीन उस दिन सारा जहां होगा… लाल सुनहरे जोड़े में सजा उस दिन मेरा यार होगा.!!!

 

8. मत पूछना मेरी खुशी की इंतेहा क्या होगी उस वक़्त… क्यूंकी उस दिन खत्म मेरे बरसो का इन्तेजार होगा.!!!

 

9. ये चेहरा तुम्हारा के दिन है सुनेहरा और उसपर ये काली घटाओं का पहरा गुलाबों सा नाज़ुक महेकता बदन है ये लब हैं तुम्हारे के खिलता चमन है.

इस हसीन एक्ट्रेस की खूबसूरती को दर्शाती शायरियां

चाँद रात की मुबारकबाद देती शायरियां

पंकज उदास जी को समर्पित उदासी शायरियां

Related News