बिहार की राजनीति पर शत्रुघ्न ने भड़कते हुए कहा, 'खामोश'...

बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता होने के साथ ही साथ राजनीती में भी अपनी अच्छी पेठ रखने वाले राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से कुछ कहा है. जी हाँ, बता दे की   खूबसूरत सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघन सिन्हा जो की अभिनेता व राजनेता है.

शत्रुघन को जिन्हें की लोग 'बिहारी बाबू' और 'शॉट-गन' के नाम से भी जानते हैं. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आरोप लगाकर सबूत न पेश करने वाले नेताओं पर नाराजगी जताई.

खबर है कि, उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा- नेगेटिव पॉलिटिक्स बहुत हुई, अगर आरोप लगाने वालों के पास सबूत हैं तो सामने लाएं, नहीं तो कीचड़ उछालने का काम बंद करें. चाहे केजरीवाल, लालू यादव या सुशील मोदी हों. शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि बहुत हो गया. अपने आरोपों के सबूत दें या सब बंद करें. मीडिया को एक रात की सनसनीखेज स्टोरी नहीं दे सकते हैं. 

चाचा-भतीजे की फिल्म मुबारकां का पोस्टर हुआ रिलीज

मेरे कई हाफ बॉयफ्रेंड्स हैं, रिया

 

 

Related News