गिरावट के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, इतने अंक ऊपर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी

निरंतर चार दिनों से बढ़त पर बंद होने के पश्चात् आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन मतलब बुधवार को शेयर मार्केट मध्यम गिरावट पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स का आरम्भ 23.59 अंक मतलब 0.06 फीसदी नीचे 39550.98 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.01 फीसदी मतलब 1.50 अंकों की मध्यम कमी के साथ 11660.90 के स्तर पर ओपन हुआ।

वही बात यदि दिग्गज शेयरों की करें, तो आज टीसीएस, रिलायंस, एसबीआई लाइफ तथा भारती एयरटेल के शेयर ग्रीन निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिन्सर्व, टाटा मोटर्स तथा इंफोसिस का आरम्भ रेड निशान पर हुई। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी तथा मीडिया के अलावा सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ ओपन हुए। इनमें आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक तथा निजी बैंक सम्मिलित हैं।

वही प्री ओपन के दौरान प्रातः 9.02 बजे सेंसेक्स 74.06 अंक मतलब 0.19 फीसदी की बढ़त के पश्चात् 39648.63 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 41.70 अंक मतलब 0.36 फीसदी ऊपर 11704.10 के स्तर पर था। वही बीते कारोबारी दिन घरेलू शेयर मार्केट बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 600.87 अंक ऊपर 39574.57 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 11662.40 के स्तर पर बंद हुआ था। वही मंगलवार को शेयर मार्केट ग्रीन निशान पर खुला था। साथ ही शेयर बाजार में काफी बदलाव देखा जा रहा है।

ICICI बैंक का नया डेबिट कार्ड, जानिए क्या है खास

सेबी ने रिस्क-ओ-मीटर को "बहुत उच्च जोखिम" के रूप में नामित करते हुए शुरू की नई श्रेणी

महामारी ने भारतीय फर्मों की नौकरियों को किया प्रभावित

Related News