Share Market: शुरूआती कारोबार की गति रही धीमी, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक गिरावट

स्टॉक मार्केट में आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स की बात करें, तो यह आज मामूली गिरावट के साथ खुला है । इसके साथ ही सेंसेक्स आज लगभग 13 अंक की गिरावट के साथ 41,042.46 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 40,778.56 अंक तक गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 17.55 अंक की गिरावट के साथ 12,028.25 पर खुला है।इसके साथ ही खबर लिखने तक निफ्टी न्यूनतम 11,954.35 अंकों तक गया। इसके साथ ही सेंसेक्स मंगलवार सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 231.91 अंक की गिरावट के साथ 40,823.78 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 73.30 अंक की गिरावट के साथ 11,972.50 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी-50 में 6 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 44 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन शेयरों में दिख रही तेजी शुरुआती कारोबार में आज मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES, GAIL, KOTAK BANK, BAJAJ FINSERV और MAHINDRA & MAHINDRA के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दिखाई दी। शुरुआती कारोबार में आज मंगलवार को निफ्टी 50 में मौजूद कंपनियों में से YES BANK, INFRATEL, INDUSIND BANK, VEDANTA LIMITED और TATA MOTORS के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल भारतीय रुपया आज मंगलवार को गिरावट के साथ खुला है।इसके साथ ही यह आज एक डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट के साथ 71.40 पर खुला है। बताया जा रहा है कि रुपया सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले 71.29 पर बंद हुआ था। इसके साथ ही मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भी रुपये में गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड ऑयल की बात की जा रहा है, इसमें आज गिरावट देखी जा रही है। वंही क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई का वायदा भाव मंगलवार सुबह 0.82 फीसद की गिरावट के साथ 51.89 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल का वायदा भाव 1.14 फीसद या 0.66 डॉलर की गिरावट के साथ 57.01 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।  

मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, ब्रिटेन-फ्रांस को पछाड़ दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनमी बना भारत

सप्ताह के दूसरे दिन धड़ाम से गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज के रेट

खुशखबरी: इतने गिर गए सोने-चांदी के दाम, जानिए आज क्या है भाव

Related News