सेंसेक्स हुआ धड़ाम, 245 अंकों की भारी गिरावट

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को बाजार में शुरुआत में भारी गिरावट का रुख देखने को मिला है. पिछले सप्ताह बना तेजी का माहौल आज नहीं दिखाई दिया. बाजार में दो दिन से गिरावट जारी है.

आज हफ्ते के तीसरे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली. शुरूआती दौर में आज 10:56 बजे सेंसेक्स 245 अंकों की भारी गिरावट के साथ 29239पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 82 अंकों की गिरावट देखी गई. यह फ़िलहाल 9038 पर कारोबार कर रहा है .

इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी गिरावट नजर आई.बीएसई 245अंकों की गिरावट के साथ 29239 पर और एनएसई 82अंकों की गिरावट के साथ 9038 पर कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें

ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा पेटीएम का मुफ्त बीमा ऑफर

1 अप्रैल को हो जाएगा सहयोगी बैंकों का SBI में विलय

 

Related News