शरबत की रिहाई के लिये अफगान चिंतित

इस्लामाबाद : अफगान महिला शरबत गूला की रिहाई के लिये अफगानिस्तान चिंतित है और उसकी रिहाई के लिये पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से निवेदन किया गया है। पाकिस्तान से प्रकाशित समाचार पत्र डाॅन ने खबर दी है कि अफगानिस्तान के राजदूत उमर जखीलवाल ने शरीफ से यह कहा है कि वे शरबत की रिहाई के लिये हस्तक्षेप करें।

गौरतलब है कि नकली पहचान पत्र बनवाने के मामले में शरबत गूला को पाकिस्तानी संघीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से ही अफगानिस्तान, गुला की रिहाई के लिये प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक इसमें उसे सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है। पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत जखीलवाल ने अब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

बताया गया है कि पाकिस्तान के गृह मंत्री चैधरी निसार अली खान ने भी गुला की रिहाई के लिये आश्वासन दिया था, बावजूद इसके उसे अभी तक रिहा नहीं किया गया है। जानकारी मिली है कि गुला को जमानत न देने का फैसला लिया गया है, इससे अफगानिस्तान ने आपत्ति दर्ज कराई है।

आखिर कब होगी शरबत गुल की रिहाई

 

Related News