आज के दिन भूलकर भी ना बनाए शारीरिक संबंध वरना...

आप सभी को बता दें कि साल 2019 में पौष माह की स्नान दान की अमावस्या 5 जनवरी को यानी आज है ऐसे में आज का दिन शनिवार है इस कारण से आज कि आमवस्या को शनिश्चरी अमावस्या कह रहे हैं. आप सभी को बता दें कि अमावस्या के दिन पित्तरों को दान, गरीबों को दान, गंगा जी जैसी पवित्र नदी में स्नान से पुण्य की प्राप्ति होती है और पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि अमावस्या के दिन स्नान,दान और ध्यान का विशेष महत्व है. कहते हैं अमावस्या के दिन व्रत रखने से घर में खुशहाली आती है और मानसिक, शारीरिक और आर्थिक कष्ट दूर हो जाते हैं. इसी के साथ कहा जाता है जिन लोगों की कुंडली में अर्ध काल सर्प योग होता है या फिर पूर्ण काल सर्प योग होता है उन्हें इस दिन इससे मुक्त होने के उपाय करने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि शनि अमावस्या के दिन दान और पुण्य से पितृ दोष दूर हो जाते हैं और आज के दिन केतु व शनि की पीड़ा से भी मुक्ति पाई जा सकती है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज के दिन क्या क्या नहीं करना चाहिए.

*आज के दिन मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. *आपको आज तामसिक वस्तुओं के सेवन से बचना चाहिए वरना इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं. *आज के दिन मनसा-वाचा-कर्मणा पवित्रता का पूरा ध्यान रखें. *आप सभी को बता दें कि शास्त्रों में चौदस, अमावस्या और प्रतिपदा को शारीरिक और मानसिक पवित्रता का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है. *आज के दिन कोई गरीब आपके दरवाजे पर आएं तो उसको यथासंभव दान देना चाहिए. *ध्यान रहे आज के दिन श्मशान भूमि में जाने से इस दिन बचना चाहिए. *ऐसा भी माना जाता है कि आज के दिन शारीरिक यौन संबंध बिलकुल भी नहीं बनाने चाहिए. *आज के दिन गरीब का अपमान ना करें. *आज के दिन शनि मंदिर में तेल-तिल दान जरुर करें और ऊं शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें.

शनिदेव की कुदृष्टि से बचने के लिए शनिवार को जरूर करें यह काम

अगर चाहते हैं शनिदेव की दृष्टि से बचना तो शनिवार को करें इन मन्त्रों का जाप

शनि देव को खुश करने के लिए शनिवार को कर लें यह एक काम

 

Related News