बेंगलुरू छेड़छाड़ केस : 'महिलाएं मेरे दिल के करीब', उनका सम्मान होना चाहिए

जिस प्रकार से नए साल की रात को जश्न मनाने के दौरान बेंगलुरू में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की घटनाओं से पूरा देश स्तब्ध है. इस घटना पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी गुस्सा जाहिर किया है. इस शर्मनाक घटना पर अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का भी बयान सामने आया है. शाहरुख ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “मुझे लगता है ये पूरी तरह से गलत है.

मां-बाप को बचपन से ही अपने बेटों को ये सिखाना होगा कि महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए.” शाहरुख ने कहा, “महिलाएं मेरे दिल के करीब हैं. अब वक्त आ गया है कि हमें ये बात समझनी चाहिए कि उनकी ज्यादा इज्जत करने की जरुरत है.

अगर महिलाए नहीं होंगी तो हम भी नहीं होंगे. वर्किंग वुमन हो या हाउसवाईफ या फिर दुनिया के किसी भी क्षेत्र की महिला हो. दुनिया की हर महिला की इज्जत होनी चाहिए. हमें हर तरह से महिला का सम्मान करना चाहिए.”

लोगो ने मेरे प्राइवेट पार्ट को हर्ट किया....

बेंगलुरु केस: अक्षय को कहा 'कुत्ता' और कमीना'....

 

Related News