शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, 2100 अंक लुढ़का सेंसेक्स

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य आपातकाल घोषित होने का असर बाजार में स्पष्ट दिख रहा है. सोमवार को बाजार खुलते ही गिरावट का दौर जारी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स खुलते ही 2,143 से अधिक अंक लुढ़ककर 31,960 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 569 अंक की कमज़ोरी के साथ 9,864 पर पहुंच गया है.

शुक्रवार सुबह शेयर बाजार में खुलते ही चंद मिनटों में 3,000 की बड़ी गिरावट आई, जिसके बाद शाम तक राहत मिली. पूरे दिन संभलकर कर चलते हुए सेंसेक्स 1,325 अंक की मजबूती के साथ 34,103 पर बंद हुआ था. इसी प्रकार निफ्टी भी 384 अंक की मजबूती के साथ 10,433 अंक पर बंद हुआ था. विदेशी बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों से बढ़े बिकवाली के जबरदस्त दबाव में सेंसेक्स खुलते ही 3,000 अंक टूटकर 29,687 पर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी 989 अंक गिरकर 9,059 पर खुला. हालात को देखते हुए शेयर मार्किट में लोअर सर्किट लगा दिया गया था, जिसे एक घंटे बाद ही खोला गया.

कोरोना का कहर और वैश्विक बाजार में क्रूड आयल में गिरावट के कारण वैश्विक इकॉनमी पर मंदी की आशंका बनी हुई है, जिसके चलते बिकवाली का दबाव बना हुआ है. डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार पिछले सत्र से 61 पैसे टूटकर 74.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. रुपया बीते सत्र में बढ़त के साथ 73.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. हालांकि बाद में रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 74.12 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार चल रहा था.

बीएस 4 वाहनों का नहीं होगा पंजीकरण

Gold Futures Price: सोने की वायदा कीमत में आयी गिरावट

टैक्स कलेक्शन पर भी कोरोना वायरस का असर

 

Related News