सेंसेक्स में तेजी का दौर जारी

भारतीय बाज़ार आज बुधवार को तेजी के साथ खुला. हालाँकि त्यौहार बीत जाने के बाद कल घरेलू बाज़ार आज सुस्त नज़र आ रहा था . बाजार में अनिश्चितता का माहौल रहता ही है और उतार - चढ़ाव लगा रहता है. इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है, कि कब बाजार इस स्थिति से उभर पायेगा. वैश्विक कमजोरी का असर घरेलू बाज़ार पर दिखाई दे रहा है.

बुधवार के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक में तेजी नजर आई .सुबह 10 :42 बजे सेंसेक्स 351 अंको की तेजी के साथ 33,564 के स्तर पर कारोबार कर रहा था . वहीँ निफ़्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 10423 पर कारोबार कर रहा था .जबकि दूसरी ओर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक भी 351 की तेजी के साथ 33,564अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था , वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक भी 88अंक यानी 10,423 के स्तर पर अपना कारोबार कर रहा था .

बता दें कि बुधवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स में तेजी का दौर जारी था और वह 387 अंकों की तेजी के साथ 33600 पर बंद हुआ , जबकि निफ़्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 10440 पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई .बीएसई 387 अंकों की तेजी के साथ 33600 पर बंद हुआ , वहीँ एनएसई 105 अंकों की तेजी के साथ 10440 पर बंद हुआ.

यह भी देखें

छोटे नोट और सिक्के न लेने पर बैंकों पर लगेगा जुर्माना

यूपी कैबिनेट ने दी 13 वाणिज्यिक कोर्ट को मंजूरी

 

Related News