सेंसेक्स 188 अंक गिरकर बंद हुआ

नई दिल्ली : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. वैश्विक बाजार से मिल संकेतों व कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले मेटल, ऑटो और फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार दबाव बना रहा.गिरावट भरे माहौल में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली.

बता दें कि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.42 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुआ है.जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.37 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.बैंकिंग शेयरों में बढ़त रही.वहीं निफ्टी ऑटो 1.12 फीसदी, फार्मा 1.66 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.07 फीसदी की गिरावट रही. हैवीवेट सन फार्मा, आईटीसी, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, इंफोसिस और ओएनजीसी लाल निशान पर बंद हुए. मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अजंता फार्मा, कैस्ट्रॉल इंडिया,  टीवीएस मोटर्स, इमामी लिमिटेड, डालमिया भारत, ब्लू डार्ट 7.66-3.10 फीसदी तक गिरे.

उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 188 अंक अर्थात 0.53 प्रतिशत गिरकर 34,915 पर और निफ्टी 61 अंक 0.57 यानी प्रतिशत गिरकर 10,618 पर बंद हुए. इस तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट रही.बीएसई 188 अंक की गिरावट के साथ 34,915 के स्तर पर बंद हुआ , जबकि एनएसई 61 अंक की गिरावट के साथ 10,618 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी देखें

जीएसटी परिषद की बैठक में हुए अहम फैसले

विश्व बैंक से मोदी को मिली शाबाशी

 

Related News