राजनाथ के घर सुरक्षा अधिकारियों की बैठक

नईदिल्ली : बुधवार की शाम केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर सुरक्षा अधिकारियो की बैठक हुई। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर और सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के अलावा सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुये। बताया गया है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में जम्मू कश्मीर के पंपोर में हुये आतंकी हमले को लेकर तो चिंता व्यक्त की ही गई वही नियंत्रण रेखा को लेकर भी नये सिरे से विचार मंथन किया गया।

जानकारी मिली है कि बैठक में पाकिस्तान से सटी सभी सीमाओं को सील करने की बात पर एक बार फिर बल दिया गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों केन्द्र की मोदी सरकार ने यह निर्णय लिया था कि पाकिस्तान से सटी सभी सीमाओं पर दीवार बनाई जायेगी। बुधवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में सुरक्षा सबंधित ओर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये है।आपको बता दें कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में  होने वाले आतंकी हमलों को गंभीरता से लेते हुये विभिन्न निर्णय पहले ही ले लिये है।

राजस्थान सीमा का जायजा लेंगे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Related News