सांप्रदायिक तनाव की चपेट में आया धूलागढ़

कोलकाता :  पश्चिम बंगाल का धूलागढ़ सांप्रदायिक तनाव की चपेट में आ गया है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा स्थिति पर काबू कर लिया गया है, बावजूद इसके क्षेत्र के लोगों में इस बात का डर है कि कहीं सांप्रदायिकता की आग फिर से न भड़क जाये। बताया गया है कि घटना के बाद से ही कई लोग अपना घर-बार छोड़कर दूसरी जगह चले गये है।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में स्थित धूलागढ़ में अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है तथा स्थिति पर नजर रखी जा रही है। क्षेत्र के लोग डरे सहमे होकर किसी से बात करने के लिये तैयार  नहीं हो रहे है।

बताया गया है कि लोग अपने घरों में दुबके हुये है तथा काम काज पर जाने के लिये तैयार नहीं है। क्षेत्र की स्थिति यह है कि जगह-जगह न केवल बम के टुकड़े पड़े हुये नजर आ सकते है वहीं जले हुये घरों और दुकानों के हिस्से भी दिखाई दे सकते है। इधर पुलिस बल के जवान किसी को क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं दे रहे है लेकिन पुलिस अधिकारियों का यह कहना है कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।

गंदा पानी डालने पर सांप्रदायिक तनाव, स्थिति को किया नियंत्रित

Related News