मुश्किलों में फंसे सलमान खान, अब हिट एंड रन केस में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट 12 हफ्ते बाद महाराष्ट्र सरकार की उस अपील पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है जिसमें साल 2002 के हिंट ऐंड रन मामले में सलमान खान को आरोपों से बरी किए जाने को चुनौती दी गई है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने इस मामले में कहा कि, 'इस मामले की सुनवाई 3 महीने बाद की जाएगी क्योंकि पहले की बेंच ने राज्य सरकार को इस सुनवाई के लिए समय दे दिया था.'

बता दे फरवरी महीने में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की अपील पर सलमान खान को इस मामले में अपना पक्ष रखने का मौका दिया था. महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमे सलमान खान को हिट एंड रन केस में बरी कर दिया था. आपको बता दे 2002 में मुंबई के बांद्रा में इस हादसे में 1 आदमी की मौत हो गई थी वही 4 लोग इस हादसे में घायल हो गए थे. ट्रायल कोर्ट ने इस केस में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी हालांकि बाद में सबूतों के आधार पर उन्हें बरी कर दिया गया था.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

Children's Day पर अक्षय ने शेयर किया बेहद ही खुबसूरत फोटो के साथ खुबसूरत मैसेज

'फुकरे रिटर्न्स' में 'ओ मेरी मेहबूबा' सांग पर थिरकते नजर आएंगे कलाकार

अलीबाग में अपना विला बनाने के लिए, शाहरुख खान ने किया फर्जीवाड़ा,

 

Related News