SBI Buddy के ई वॉलेट से पैसे निकाल पायेगे!

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई ) ने एक नयी सुविधा लांच करने जा रही है. इस सुविधा के अंतर्गत कस्टमर बैंक के मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे निकाल सकेगा. वैसे यह भी बताया जा रहा है कि मोबाइल वॉलेट के जरिये एटीएम से प्रत्येक निकासी पर बैंक के द्वारा 25 रुपये का शुल्क लिया जायेगा.

इसी के चलते एसबीआई ने मिडा के सामने आयी उन खबरों का खंडन किया, उसने नियमित एटीएम लेनदेन सेवा पर शुल्क बड़ा कर 25 रूपये कर दिया है.

वही एसबीआई के प्रबंधन  निर्देशक (राष्ट्रिय बैंकिंग ) रजनीश कुमार के द्वारा बताया गया है कि सामने खातों में निकासी के वक़्त  सेवा शुल्क में कोई बदलाव नहीं है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

रावत बोले सेना कश्मीरियों के खिलाफ नहीं, आतंकियों को निशाना बनाएंगे

बिना ब्याज के ईएमआई पर खरीद सकेंगे स्मार्टफोन

Excitel के साथ अनलिमिटेड डाटा उपयोग में ले बिना FUP की चिंता के !

इंटरनेट से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते है

एक्ससिटेल इंटरनेट सर्विस लेते समय ध्यान में रखे,ये बातें !

एक्ससिटेल इंटरनेट सर्विस प्रदाता के इंटरनेट प्लान !

 

Related News