SBI ने भी महंगे किये अपने ये लोन

घर और कार पर लोन लेने वालो के लिये एक बुरी खबर हैं. देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने अपने उन ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है, जिनका होम या फिर कार लोन चल रहा है. इसके अलावा वैसे ग्राहकों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं जो लोन लेने की सोच रहे हैं. बैंक ने अपनी कर्ज दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है. यानी अब SBI से कर्ज लेना महंगा हो जाएगा, साथ ही जो लोग पहले से लोन लिए हुए हैं, उनकी EMI बढ़ जाएगी. ये दरें 10 दिसंबर, 2018 से प्रभावी हो गई हैं.

भारतीय स्टेट बैंक ने सभी टेनर्स के लिए MCLR को 0.05 फीसदी बढ़ाया है. इस बढ़ोतरी के साथ अब एसबीआई की 1 साल की MCLR दर 8.5 से बढ़कर 8.55 फीसदी हो गई है.  वहीं, 2 साल की एमसीएलआर की दर 8.6 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई है जबकि 3 साल की MCLR अब 0.05 फीसदी बढ़कर 8.75 फीसदी हो गई है. 

वही बता दे की SBI से पहले ICICI बैंक और HDFC बैंक भी अपनी कर्ज दरों में बढ़ोत्तरी कर चुके हैं. 1 दिसंबर को ICICI बैंक ने शॉर्ट टर्म MCLR को 0.1 फीसदी बढ़ाया था. उसके बाद बैंक के एक, तीन और 6 माह अवधि वाले कर्ज के लिए MCLR क्रमश: 8.55 फीसदी, 8.6 फीसदी और 8.75 फीसदी हो गई थी. वहीं 7 दिसंबर को HDFC बैंक ने शॉर्ट टर्म MCLR 0.05 फीसदी बढ़ाई थी. इसके तहत बैंक के एक, तीन और 6 माह अवधि वाले कर्ज के लिए दरें 8.40 फीसदी, 8.45 फीसदी और 8.55 फीसदी हो गईं.

कार्बन डाईऑक्साइड गैस उत्सर्जन देशों की सूची में चौथे पायदान पर आता है भारत - रिपोर्ट

दुनिया की सबसे उम्रदराज यू-ट्यूबर मस्तनम्मा का 107 की उम्र में निधन, 12 लाख से अधिक हैं सब्सक्राइबर्स

पुडुचेरी में देश का पहला म्यूजियम पानी के अंदर बनेगा

Related News