सावन सोमवार के दिन इन संदेशों को भेजकर दें अपनों को शुभकामनाएं

आज सावन का पहला सोमवार है और आज के दिन को सबसे पवित्र दिन माना जाता है. ऐसे में आज के दिन लोग अपने अपनों को सावन सोमवार की बधाई देते हैं और आज हम आपके लिए कुछ मैसेज लेकर आए हैं जो आज आप अपने अपनों को भेज सकते हैं. जी हाँ, इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स के जरिए ढेर सारी बधाई दें।

1. बेसन की रोटी, नींबू का अचार, दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार सावन की बारिश किसी का इतंजार मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

2. मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी लाए खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको सावन का त्यौहार।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

3. भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार है सावन के सोमवार की बधाई।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

4. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

5. शिव की महिमा अपरंपार, शिव करते सबका उद्धार, उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे, और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें, ओम नम: शिवाय।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

6. ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास, ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार, ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत, बोलो ओम नम: शिवाय।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

7. करूं क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी!! जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

8. नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता, इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब, नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ, अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ, हर हर महादेव शिव शम्भु।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

9. शिव की शक्ति, भोले की भक्ति, खुशियों की बहार दे, महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

10. भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का ये मास है।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

11. सावन में मिले ये सात, शिव का आशीर्वाद, शिव की भक्ति, शिव सा साहस, शिव का त्याग, शिव का साथ, शिव सा तपोबल, शिव सा शान।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

12. चिलम के धुएं में हम खोते चले गए , बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए, जाने क्या बात है महादेव के नाम में, न चाहते हुए भी उनके होते चले गए जय महाकाल।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

13. हम तो चेले भी उनके है, जिनका कोई गुरु नहीं था हर हर महादेव।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

14. बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई, कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

15. अगर मेरी चाहतों के मुताबिक, जमाने में हर बात होती..! तो बस मैं होता वो होती, और सारी रात बरसात होती..!! मुझे मार ही ना डाले इन बादलों की साज़िश, ये जब से बरस रहे हैं तुम याद आ रहे हो।। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

आज है सावन का पहला सोमवार, जानिए महत्व

इन राशिवालों को चढ़ाना चाहिए सावन के महीने में भोलेनाथ को दूध, होगा कल्याण

सावन के दूसरे और तीसरे सोमवार को बन रहा है दुर्लभ संयोग, करें यह काम

 

Related News