8वीं पास के लिए यहाँ निकली सरकारी नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन

क्या आप 8वीं पास हैं तथा ड्राइविंग लाइसेंस भी है तो यहाँ सरकारी नौकरी पाने का मौका मिल रहा है. मेघालय बेसिन मैनेजमेंट एजेंसी (MBMA) ने ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. एजेंसी की तरफ से जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, ड्राइवर पद पर कुल 12 भर्तियां है. सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार एमबीएमए के पोर्टल mbda.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देखने के साथ आवेदन फॉर्म भी डाउनोड कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. आवेदन निर्धारित पते पर पहुंचने की आखिरी दिनांक 21 अक्टूबर 2022 है. सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं तो फटाफट आवेदन फॉर्म भरकर भेज दें. इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है.

ड्राइवर भर्ती 2022:- विभाग-मेघालय बेसिन मैनेजमेंट एजेंसी (MBMA) कुल वैकेंसी-12 सैलरी- 12000/- प्रति माह जॉब लोकेशन- मेघालय अप्लीकेशन मोड- ऑफलाइन आधिकारिक वेबसाइट- mbda.gov.in

ड्राइवर भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:- -ड्राइवर पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. -सरकारी (राज्य या केंद्र)/पब्लिक सेक्टर यूनिट/सरकारी सोसाइटी में ड्राइविंग का तीन वर्ष का अनुभव. -वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और कार्य अनुभव का सर्टिफिकेट. -खासी, गारो या जैंतिया भाषा बोलने और समझने वाले को वरीयता दी जाएगी.

ड्राइवर पद के लिए आयु सीमा:- मेघालय बेसिन मैनेजमेंट एजेंसी में ड्राइवर की नौकरी के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष  होनी चाहिए.

ड्राइवर पद पर कैसे होगा चयन:- ड्राइवर पद पर चयन लिखित परीक्षा/पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.

ड्राइवर पद के लिए ऐसे करें आवेदन:- ड्राइवर पद के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भकर भरकर इस पते पर डाक से भेजना है- मेघालय बेसिन मैनेजमेंट एजेंसी, C/o, मेघालय स्टेट हाउसिंग फाइनेंस को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, नोनग्रिम हिल, शिलांग, मेघालय-793003

ड्राइवर भर्ती नोटिफिकेशन ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म

यहाँ हो रही है स्टाफ नर्स की बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

इस बैंक में निकली नौकरियां, ये लोग कर सकते है आवेदन

सेंट्रल बैंक में निकली नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन

Related News