सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं होगी शामिल

कोलकाता- भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगी, यह सीरीज अगले माह शुरू होने वाली है. सानिया दाएं घुटने में चोट की समस्या से जूझ रही है जिसे जंपर्स नी कहते है. उनके घुटने में सूजन रहती है, वह अपने घुटने की सर्जरी करवा सकती हैं.

प्रेमजीत लाल आमंत्रण टूर्नमेंट के फाइनल मुकाबले के लिए पहुंची सानिया ने कहा कि ''यह गंभीर है. शायद सर्जरी करवानी पडे़. मैं कुछ महिने के लिए खेल से दूर रहूंगी. मुझे चलने में कोई परेशानी नहीं हो रही लेकिन खेलते समय जब मुझे मुड़ना होता है, तो काफी परेशानी होती है. मैं सीधा दौड़ सकती हूं, लेकिन मुड़ने में दिक्कत हो रही है. मेरे डॉक्टर्स ने मुझे कुछ महीनों का ब्रेक लेने की सलाह दी थी और इसके बाद देखना था कि कैसा महसूस हो रहा है. इसके बाद ही सर्जरी या इंजेक्शन की प्रक्रिया पर फैसला होना था. दो महीने बाद जब मैं उनसे मिली तो दर्द कम नहीं हुआ था.'' 

उन्होंने कहा कि ''अब मुझे फैसला करना है. यह जरूरी है, हालांकि आगे क्या होगा यह मैं नहीं बता सकती. इसलिए मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं दिखूंगी. मुझे वापसी करने में कम से कम 2 महीने का समय लगेगा.''

जामिया मिलिया को मिला द नेशन अवाॅर्ड

असम में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके

इस जांबाज भारतीय ने दिया था वीरता का परिचय

Related News