सैमसंग गैलेक्सी S8 को मिला ऐसा हथियार, जो एप्पल को दे सकता है मात

नई दिल्ली : कोरियन कंपनी सैमसंग ने एप्पल को टक्कर देने के लिए जबरदस्त तैयारी की है जिसके अनुसार सैमसंग के आने वाले मोबाइल फ़ोन गैलेक्सी S8 में एक नया असिस्टेंट देखने को मिलेगा जो एप्पल के सीरी से ज्यादा बेहतर हो सकता है | हालाँकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है की गैलेक्सी S8 कब लॉन्च किया जायेगा |

आपको बता दे की सैमसंग ने विव लैब का अधिग्रहण पिछले महीने किया था | इस लैब में एक ओपन एआई प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है | इस प्लेटफॉर्म पर विव ने नया असिस्टेंट बने है जिसके अनुसार यह यूज़र के लिए ज्यादा फ्रेंडली होगा |

विव कंपनी के संस्थापक है एप्पल सीरी के निर्माता, तो यह माना जा रहा है की सीरी की कमियों को विव लैब के नए डिजिटल अस्सिटेनेंट में दूर किया जायेगा | अब अगर सैमसंग के फ्लैगशिप मोबाइल गैलेक्सी S8 में नया असिस्टेंट होगा जो सीरी से बेहतर होगा तो सैमसंग एप्पल को पीछे कर सकता है |

501 रूपये में मिलेगा 8000 का यह 4G स्मार्टफोन

 

 

Related News