सपा MLC सरोजनी अग्रवाल ने BJP का दामन थामा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सपा के एमएलसी का भाजपा में शामिल होने का स‍िलस‍िला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. पिछले हफ्ते दो एमएलसी केबीजेपी प्रवेश के बाद अब शन‍िवार को तीसरी एमएलसी सरोजनी अग्रवाल ने भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

 गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के समक्ष पूर्व सपा एमएलसी सरोजनी अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश ले लिया.इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा की जन विरोधी नीतियों के कारण लोग उनकी पार्टी छोड़ रहे हैं जबकि वो हम पर आरोप लगाते हैं कि हम तोड़ने का काम कर रहे हैं. भाजपा सबको अपनी पार्टी में इसलिए शामिल नहीं करेगी. लाभ लेने के लिए आने वालों को पार्टी में प्रवेश नहीं मिलेगा.

स्मरण रहे कि इसके पूर्व 30 जुलाई को सपा के दो एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह सपा की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.अब तीसरी एमएलसी सदस्य सरोजिनी अग्रवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया. सच ही कहा है कि सत्ता के साथ सैकड़ों हाथ होते हैं.

जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीती में, पढिये राजनीतिक पार्टी से जुडी ताज़ा खबरें

मासूम बच्चों की मौत पर CM योगी ने कहा, दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा

फिर सांसद की भूमिका में आ सकते हैं मौर्य

 

 

Related News