जस्टिन की रक्षा करेगा सलमान का शेरा

सलमान खान के साथ रहने वाले लोग यु ही सुर्ख़ियों में आ जाते है तो फिर शेरा तो हर समय उनके साथ ही रहता है. इतना ही नहीं फिल्म बॉडीगार्ड में उन्होंने शेरा को किरदार भी दिलवाया था. जो उन्होंने बखूबी निभाया भी. 

बता दे की जल्द ही मुंबई में जस्टिन बीबर का शो होने वाला है. अपने इस मेहमान सिंगर की नाबाजी के लिए हर तरह के इंतज़ाम पूरा हो चूका है. रही बात जस्टिन की सुरक्षा की तो वह सलमान ने ले ली है. वह इस तरह की उन्होंने अपना बॉडीगार्ड शेरा को जस्टिन की सुरक्षा के लिए तैनात किया है. 

गौरतलब है कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग में व्यस्त है. इसलिए फिलहाल शायद शेरा भी फुर्सत में है. तो आप भी कीजियेगा जस्टिन के लाइव शो को इंजॉय.  इस शो के टिकट आज भी उपलब्ध है. 

अब सीरियल नहीं बल्कि वेब सीरीज में नजर आएगी यह एक्ट्रेस

माही विज के साथ हुई क्लब में बदतमीजी

'वीरे दी वेडिंग' के लिए जुट गई करीना....

अमिताभ बच्चन पर रामगोपाल वर्मा के तीखे शब्द

महाभारत की द्रोपदी लेगी अब माँ काली का अवतार

Related News