नोटबंदी से रूस का मिशन अटका

नई दिल्ली : केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद रूस का मिशन अटक गया है। इसके लिये रूस ने न केवल चिंता जाहिर की है वहीं माॅस्को में भारतीय राजदूत को भी तलब कर जवाब देने के लिये कहा है। रूस का कहना है कि नोटबंदी के कारण न केवल उसके सहयोगियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है वहीं मिशन को संचालित करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया गया है कि रूस ने भारतीय राजदूत से यह कहा है कि वह नोटबंदी की समस्या को हल करने के लिये अपने स्तर पर प्रयास करें। जानकारी मिली है कि भारतीय राजदूत ने विदेश मंत्रालय से संपर्क स्थापित किया है,

हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि विदेश मंत्रालय की तरफ से क्या जवाब दिया गया। बताया गया है कि रूस के मिशन में 200 से अधिक कर्मचारी है और नोटबंदी के कारण इन कर्मचारियों को परेशानी आ रही है, इसे लेकर रूस अपने मिशन के सफल संचालन हेतु चिंता में पड़ा हुआ है।

संसद में फिर हंगामा, नोटबंदी से हुई मौत का जवाबदार कौन ?

Related News