पाकिस्तान-रूस की सेना का संयुक्त अभ्यास है भारत की विफलता

नई दिल्ली : रूस की सेना द्वारा पाकिस्तान की सेना के साथ युद्धाभ्यास करने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षामंत्री एके एंटोनी ने केंद्र सरकार का विरोध किया है। उनका कहना है कि रूस का पाकिस्तान के साथ युद्धाभ्यास दर्शाता है कि भारत कूटनीतिकतौर पर सफल नहीं रहा है।

उन्होंने कहा कि रूस भारत का भरोसेमंद मित्र राष्ट्र रहा है। वीटो पाॅवर के मसले पर भी इस देश ने भारत का समर्थन किया था, मगर अब पाकिस्तान की सेना के साथ अभ्यास करने के बाद यह लग रहा है कि भारत की रक्षा नीति और विदेश नीति सफल नहीं हो पा रही है।

उनका कहना था कि भले ही पीओके में रूस अभ्यास न कर रहा हो लेकिन पाकिस्तान के साथ उसका सैन्य अभ्यास दर्शाता है कि भारत कूटनीतिक तरह से सफल नहीं हुआ है। लगता है केंद्र सरकार अमेरिका की ओर अधिक झुक गई है ऐसे में रूस की अनदेखी होने लगी है।

अकेले के दम पर लड़ाऐंगे यूपी में किला

एक देश दे रहा आतंकवाद को बढ़ावा: पीएम मोदी

Related News