गुलाबजल दिलाता है स्किन समस्याओ से छुटकारा

गुलाब जल एक बहुत अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट्स होता है,इसकी खुशबु बहुत ही अच्छी  होती है और ये हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है,इसके नियमित इस्तेमाल से आप स्किन से जुडी कई समस्याओ से छुटकारा पा सकती है,आज हम आपको गुलाबजल के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे है.

1-खुबसुरत और मुलायम त्वचा पाने के लिए थोड़े से गुलाब जल में थोड़ी ग्लिसरिन और ओलिव आयल  मिलाकर अपनी स्किन पर लगाए,

2-अगर आपको डार्क सर्कल्स की समस्या है तो इनसे छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल में ग्लिसरिन और बादाम का तेल मिलाकर अपनी आंखों के नीचे के काले घेरो पर लगाए,

3-ग्लोइंग स्किन पाने के लिए गुलाब जल में नींबू का रस और चंदन पाऊडर मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा ले,जब ये अच्छे से सूख जाये तो इसे ठन्डे पानी से धो ले.इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे में ग्लो तो आएगा ही साथ ही आपको झुर्रियों की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा.

4-अपने  चेहरे से दाग धब्बों और एक्ने मार्क्स को मिटाने के लिए गुलाब जल में दही, खीरे का रस और चंदन पाऊडर मिलाकर  चेहरे पर लगाए,जब ये सूख जाये तो  ठंडे पानी से धो लें. इसे हफ्ते में 2 बार लगाने से चेहरे के सारे दाग-धब्बे दूर होने शुरू हो जायेगे,

 

स्किन की सभी समयसाओ को दूर कर सकता है अंजीर

पिम्पल्स की समस्या को दूर करती है करेले की पत्तिया

जानिए क्या है ब्यूटी के लिए चुकंदर के फायदे

 

Related News