म्यूजिक अवॉर्ड शो में दिखा रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड का जलवा, हो रही है चर्चा

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर और जुवेंटस क्लब के सबसे महंगे प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बीते दिनों इटली के एक म्यूजिक शो में प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिगेज के साथ पहुंचे. जंहा इस दौरान जॉर्जिना ने मंच पर जोरदार प्रस्तुति देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वहीं जॉर्जिना इस खास इवैंट के दौरान तीन ड्रेस पहनकर आई थी. जंहा उन्होंने स्टेज पर एक डांस परफार्मेंस तो दी ही साथ ही साथ शो होस्ट कर आए लोगों के साथ मस्ती भी की. 

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बीते दिनों ही 35 साल के रोनाल्डो ने जॉर्जिना को उनके 26 वें बर्थडे पर मर्सिडीज बैंज जी क्लास कार गिफ्ट की थी. उक्त कार की कीमत 6 लाख पाऊंड (साढ़े पांच करोड़ रुपए) के करीब है. गुची स्टोर में काम करती थी जॉर्जिना

वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार जॉर्जिना रोनाल्डो से मिलने से पहले गुची के स्टोर पर काम करती थी. यहां रोनाल्डो पहुंचे थे. उन्होंने जॉर्जिना को देखा और दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया. जॉर्जिना से पहली मुलाकात बाबत रोनाल्डो ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उसके कद, बॉडी और सुंदरता ने मुझे अपनी ओर खींच लिया था. हम रिलेशन में आए और वह मेरा खूब ख्याल रखती है.

Video: सचिन ने स्वीकार किया ऑस्ट्रेलिया की महिला गेंदबाज़ का चैलेंज, कल उतरेंगे मैदान में...

ISL6: ईस्ट बंगाल को आईजोल एफसी ने 0-1 से हराया, केरल ब्लास्टर्स ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से खेला ड्रा

भारतीय तीरंदाजी संघ का खजाना मिला खाली तो अपने खर्च पर ट्रायल दें तीरंदाज

Related News