रोहित, विराट के शतक, भारत ने बनाये 337 रन

कानपुर: भारत-न्यूजीलैंड वन-डे सीरीज का तीसरा मैच आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही है, आज का मैच निर्णायक साबित होगा. घरेलू पिच पर न्यूजीलैंड भारत से एक भी सीरीज नहीं जीत सका है. कीवी टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसे भारतीय टीम ने पूर्णतः गलत साबित कर दिया. और  भारतीय बल्लेबाज मैदान पर जमकर रनो की बौछार कर रहे है.

रोहित और विराट हमेशा से ही अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, और उन्होंने आज भी अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया. विराट ने अपने वनडे करियर का 32वां और रोहित शर्मा ने अपना 15वां वनडे शतक पूरा किया. विराट ने अपने वनडे करियर के सबसे तेज 9000 रन भी पूरे कर लिए है. और वे सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए है. निर्धारित 50 ओवरों में भारत ने 6 विकेट खोकर 337 रन बनाए. अब न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 338 रन बनाने होंगे.

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी और रॉस टेलर.

ये भी पढ़े-

इंग्लैंड ने जीता फीफा अंडर-17 वर्ल्ड-कप का ख़िताब

साऊथ अफ्रीका में क्रिकेटर की पत्नी पर हमला

भारतीय महिला हॉकी टीम की एशिया-कप में शानदार शुरुआत

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में.

Related News