जामनगर में रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने खिलाया कमल, कांग्रेस ने ननद-ससुर को उतारा था सामने

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों में जामनगर नॉर्थ से भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने 72083 वोटों से प्रचंड जीत दर्ज की है। सुबह से लगातार खबर आ रही थी कि रीवाबा अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी बिपेद्रसिंह से बहुत वोटों से आगे चल रहीं हैं। हालाँकि अब उन्होंने अपनी जीत की बात कहते हुए अपने से जुड़े लोगों को आभार प्रकट किया है।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रीवाबा जडेजा ने कहा कि, 'जिन लोगों ने मुझे बतौर उम्मीदवार चुना, मेरे लिए काम किया, जन-जन तक पहुँचकर उनसे जुड़े, उन सबका मैं धन्यवाद देती हूँ। ये सिर्फ मेरी जीत नहीं है, बल्कि हम सब की जीत है।' रीवाबा ने कहा कि, '27 वर्षों में भाजपा ने जिस प्रकार काम तिया है, गुजरात मॉडल स्थापित किया है, लोग चाहते हैं कि आगे भी विकास की गाड़ी भाजपा ही आगे लेकर जाए। गुजरात भाजपा के साथ थी और भाजपा के साथ रहेगी।'

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनावों में जहाँ रीवाबा जडेजा भाजपा के टिकट पर मैदान में थीं। वहीं रवींद्र जडेजा की बहन और ससुर शुरू से कांग्रेस के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। कांग्रेस ने रवींद्र जडेजा की बहन नैना और पिता अनिरुद्ध सिंह को मैदान में उतारा हुआ था। रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने कहा भी था कि वह कांग्रेस के साथ हैं, परिवार का मसला, पार्टी के मसले से अलग है।

हिमाचल में किसे CM बनाएगी कांग्रेस ? जीत के साथ ही कुर्सी की खींचतान शुरू

अपने ही घर में नहीं जा पाई वृद्ध महिला, क्योंकि अंदर नाश्ता कर रहे थे 'राहुल गांधी' और कांग्रेसी

काउंटिंग सेंटर पर कांग्रेस उम्मीदवार ने की आत्महत्या की कोशिश, सामने आई ये वजह

 

Related News