कमजोर पड़ा आतंक का आका, हमलों में सीधे शामिल होने से कर रहा तौबा

नईदिल्ली। लश्कर ए तैयबा के प्रमुख और आतंकी हाफिज़ सईद के हौंसले लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद पस्त हो गए हैं। अब वह यह नहीं चाहता है कि भारत या कश्मीर में होने वाली आतंकी गतिविधियों में सीधे तौर पर उसका और उसके आतंकी संगठन का नाम सामने आए। ऐसे में उसके और लश्कर ए तैयबा के कश्मीर आॅपरेशन के प्रमुख जकीउर रहमान लखवी के बीच विवाद बढ़ गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आतंकी हाफिज सईद ने कथित तौर पर आतंकी लखवी को निर्देश दिए हें कि जो भी हमले कश्मीर में किए जाऐं उसे कश्मीर छोड़ो आंदोलन का नाम दिया जाए और इसमें उसके संगठन का नाम न आए। मगर आतंकी लखवी और उसके बीच इसी बात पर विवाद हो गया है।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा आतंकी हाफिज सईद को सीधे तौर पर आतंकी अभियान चलाने की मनाही की गई है। हाफिज सईद ने कहा है कि आतंकी गतिविधियों में लश्कर का नाम न आए यह ध्यान रखना होगा। इस बात से लखवी सहमत नहीं है और इसी कारण दोनों में विवाद हो गया है।

हाफिज सईद हुआ नजरबन्द , साले को सौंपी कमान

हाफिज सईद के ऊपर कार्यवाही हो - पाकिस्तानी पूर्व पाक एनएसए

मुम्बई हमलों के 24 गवाहों को भारत नही भेजेगा पाकिस्तान

 

 

 

Related News