इस ऑटो रिक्शा ड्राइवर की सलाह पर जॉन अब्राहम ने की थी फिल्म 'फोर्स'

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉन अब्राहम असल जिंदगी में बहुत सिम्पल जीवन जीते हैं. उन्हें कभी भी ज्यादा स्टाइलिश अंदाज में नहीं देखा गया है वह साधारण कपड़ों में पहुंचकर भी पूरी लाइम लाइट अपने नाम कर लेते हैं. आपको बता दें कि ठीक ऐसे ही जॉन के एक दोस्त हैं सुकू जो एक रिक्शाचालक हैं. हाल ही में एक चैट शो के दौरान जॉन ने इस बात का खुलासा किया कि, ''सुकू की सलाह के बाद ही फोर्स फिल्म आई थी.''

वहीं अपने पर्सनल ट्रेनर विनोद चन्ना के साथ चैट शो 'नॉट जस्ट सुपरस्टार्स' में पहुंचे जॉन ने बताया, ''मेरा दोस्त सुकू ऑटो रिक्शा ड्राइवर है. वह मुझे रोज घर से ऑफिस और ऑफिस से घर वापस छोड़ता है.'' इसी के साथ जॉन अब्राहम ने आगे बताया कि, ''एक बार हम दोनों तमिल फिल्म 'काखा काखा' देखने गए थे. इसके बाद उसने मुझे इस फिल्म की हिंदी रीमेक बनाने की सलाह दी थी. जिसके बाद इसकी हिंदी रीमेक 'फोर्स' के रूप में सामने आई.''

वहीं इस चैट शो में जॉन ने और भी कई दिलचस्प खुलासे किए जो चौकाने वाले रहे. इस दौरान जॉन ने बताया कि, ''वह काम में व्यस्त रहना पसंद करते हैं. पिछले करीब डेढ़ साल में उन्होंने मात्र पांच दिन की छुट्टियां ली है. वहीं वह खुद से अधिक दूसरों पर खर्च करने को प्राथमिकता देते हैं.'' आपको बता दें कि जॉन आखिरी बार मल्टीस्टारर फिल्म 'पागलपंती' में नजर आए थे और अनीस बज्मी के द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया था. खबर है कि साल 2020 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हो सकती है जिनमे 'मुंबई सागा', 'सत्यमेव जयते 2' और 'अटैक' जैसी फिल्में शामिल हैं.

वीडियो शेयर कर शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा संग दिया फिल्म 'मैंने प्यार किया' को ट्रिब्यूट

यंग लड़कियों से नीना गुप्ता इस वजह से जलती हैं, कहा- 'दुखी होती हूं कि...'

सलमान खान के बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने दी शुभकामनाएं

Related News