सितंबर में रिटेल महंगाई 4.31 फीसदी पर आई, मिली राहत

आम उपभोक्ताओ के लिए यह राहत भरी खबर है कि सितंबर में रिेटेल महंगाई दर में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है. सितंबर में रिटेल महंगाई दरयानी सीपीआई घटकर 4.31 फीसदी पर आ गई है.जबकि अगस्त में रिटेल महंगाई दर 5.05 फीसदी रही थी.महीने दर महीने आधार पर सितंबर में कोर रिटेल महंगाई दर 4.72 फीसदी से बढ़कर 4.88 फीसदी रही.

बता दें की खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गई है. महीने दर महीने आधार पर सितंबर में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 5.91 फीसदी से घटकर 3.88 फीसदी रही है.वहीँ सब्जियों की महंगाई दर 1.02 फीसदी से घटकर -7.21 फीसदी रही है.इसी प्रकार सितंबर में दुग्ध पदार्थों की महंगाई दर 4.36 फीसदी से घटकर 4.27 फीसदी रही है.उधर महंगी दालों की खरीदी से त्रस्त ग्राहकों को दालों में राहत मिली.सितंबर में दालों की महंगाई दर 22.01 फीसदी से घटकर 14 फीसदी रही.कपड़ों , जूतों आदि में भी महंगाई दर मामूली घटी जो 5.21 फीसदी से घटकर 5.19 फीसदी रही.

लेकिन सितम्बर के महीने में ईंधन, बिजली की महंगाई दर 2.49 फीसदी से बढ़कर 3.07 फीसदी रही है. इसी तरह खाद्यानों की महंगाई दर 4.11 फीसदी से बढ़कर 4.17 फीसदी हो गई. वहीँ सितंबर में चीनी और मिठाई की महंगाई दर 24.75 फीसदी से बढ़कर 25.7 फीसदी हो गई.

रबी दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 475...

Related News