MP: विवादित बयान देकर फंसे कुंवर विजय शाह, अब दी सफाई

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की तरफ से चुनाव कार्य में लगाए गए प्रदेश सरकार में वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने विवादित बयान दे डाला है। अपने उसी बयान के चलते वह निशाने पर आ गए हैं। जी दरअसल, बीते शनिवार को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि, 'इस उपचुनाव में एक भी पोलिंग बूथ भाजपा न जीते, इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें दी है।' वहीं उनके इस बयान के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के कुछ ही घंटे बाद उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए इस पर अपनी सफाई दी। सफाई में उन्होंने कहा, 'जल्दबाजी में, गलती से जुबान फिसल जाने की वजह से वह पहले वाला बयान निकल गया था और इससे कांग्रेस को खुश होने की जरूरत नहीं है।'

आप सभी को बता दें कि शाह ने बीते शनिवार को अपने पहले वाले बयान में कहा था, 'इस क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाकर हमने यह निवेदन किया है कि इस चुनाव में एक भी पोलिंग बूथ से भाजपा न जीते इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी है। इसलिए 264 पोलिंग बूथों पर मैं स्वयं जाकर निवेदन करूंगा कि हम मोदी जी के हाथ मजबूत करें।' उनके इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कुछ घंटों बाद ही ट्विटर पर सफाई देते हुए नया बयान जारी किया। अपने नए बयान में उन्होंने कहा, 'आज ओंकारेश्वर जाते समय बीड़ में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मैंने कहा कि एक भी पोलिंग बूथ से भाजपा को हारना नहीं चाहिए। क्योंकि मैं जल्दी में था और जुबान फिसल जाने से भाजपा न जीते, ऐसा गलती से निकल गया। कांग्रेसी उसी को लेकर बड़े खुश हो रहे हैं।'

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, 'मैं दावा करता हूं कि मंधाता विधानसभा, जहां की जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी है, अगर कांग्रेस यहां से जीत जाए तो जो भी शर्त हो, लगाने के लिए मैं तैयार हूं। जुबान फिसल जाने पर उक्त बात का बतंगड़ बनाने की कोई जरूरत नहीं है। कांग्रेसियों के बोलने से भाजपा हारने वाली नहीं है। हम कार्यकर्ता मिलकर ऐतिहासिक मतों से भारतीय जनता पार्टी को यहां से जितायेगें।'

गिरा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, लेकिन सावधानी अब भी है जरुरी

गांद्रा को रेवंत रेड्डी की आलोचना करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं: राष्ट्रपति नैनी

सामने आई बुध ग्रह की पहली तस्वीर

Related News