पहाड़ो में रहने वाले दानव का हुआ बड़ा खुलासा

पर्वत वाले इलाको में दिखने वाले भयानक जीव को आमतौर पर येती या हिममावन कहते है. ये दिखने में बड़े ही भयानक होते है. येती के पहाड़ो में पाए जाने की बात कही जाती है. सुनने में तो ये भी आया है कि इस दानव के फिंगरप्रिंट्स भी कई बार पहाड़ी इलाको में मिलते है. लेकिन पहाड़ो में इंसानो की तरह दिखने वाले ये दानव कोई येती या हिममावन नहीं है. जी हाँ... साइंस के अनुसार पहाड़ो में पाए जाने वाला ये जीव एक प्रकार का भालू है.

भालू की कई प्रजाति होती है. जैसे एशियन ब्लैक, तिब्बती ब्राउन या हिमालयन ब्राउन उन्ही में से ये भालू एक है. इस स्टडी में लगे वैज्ञानिक और प्रोफेसर कार्लोट लिंक्लिस्ट के अनुसार 'जिस हिममानव को येती नाम दिया जा रहा है, उसकी हड्डियां, दांत, स्किन जैसी चीजों के जेनेटिक प्रमाणों से भालू होने का पता चलता है.'

वैज्ञानिको का मानना है कि, 'हिमालय की ऊंचाई पर रहने वाले भालू समय के साथ बदलते गए. ऊंचे इलाके में रहते हुए उन्हें खाने की तलाश में लंबी दूर तय करना होती होगी. इसलिए वे कभी-कभी चार पैरों के बजाय दो पैरों पर खड़े हो जाते होंगे. दो पैरों पर खड़े इस जीव को लोगों ने हिममानव समझ लिया.'

फिरंगी बॉयफ्रेंड संग आश्का ने रचाई शादी, देखे फोटोज

Video : क्या आपने देखा राखी सावंत का जबरदस्त नागिन डांस

हर्ष और भारती ने थामा एक-दूजे का हाथ, देखे फोटोज

 

Related News