रविवार को ही कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया ने शादी कर ली. दोनों ने गोवा के मर्कुइश बीच रिजॉर्ट में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गनाइज़ किया था. इनकी शादी में कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. इन्ही सब में से एक थी इंडस्ट्री की टॉप हॉट मॉडल और आइटम गर्ल राखी सावंत. राखी भारती की क्लोज फ्रेंड है. राखी का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जो इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है. इस वीडियो में राखी नागिन डांस कर सभी का मनोरंजन कर रही है.
वाकई में राखी ने बहुत ही शानदार नागिन डांस किया है. काफी समय बाद फैंस को राखी का डांस देखने को मिल रहा है. राखी के इस नागिन वीडियो के साथ उनका एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस दूसरे वीडियो में राखी आरजे मलिश्का के साथ ढोल की बीट पर डांस करती नजर आ रही है. राखी तो शुरुआत से ही अपने शानदार डांस के जरिये जलवे बिखेरती आई है. उनके आइटम सांग्स सुनकर सभी के पैर थिरकने पर मजबूर हो जाया करते थे. बीच में राखी लाइमलाइट से दूर हो गई थी लेकिन अब भारती और हर्ष की शादी के जरिये एक बार फिर सभी को राखी का ये बेहतरीन डांस देखने को मिल रहा है. आप भी देखिये भारती का ये शानदार वीडियो.
doing NAAGIN DANCE & clicking SELFIES & ’s MEHENDI CEREMONY
— India Forums (@indiaforums)
.
.
.