GOOGLE ने रंग-बिरंगा DOODLE बनाकर दी गणतंत्र दिवस की बधाई

आज गूगल भी डूडल के जरिए गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहा है. देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली के राजपथ से लेकर देश के कोने-कोने तक में जश्न मनाया जा रहा है और इसी क्रम में आज गूगल ने भी खास डूडल के जरिए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.

सभी लोगों को आज का ये खास गूगल डूडल बहुत पसंद आ रहा है. गूगल डूडल में आप देख सकते हैं गूगल ने इस डूडल को बेहद शानदार तरीके से डिजाइन किया है और इसमें रंग-बिरंगे चित्र भी बनाए हैं. डूडल में राष्ट्रपति भवन के सामने राजपथ पर भारतीय विरासत और संस्कृति को झांकी के रूप में दर्शाया गया है. गूगल इंडिया के ट्वीटर अकाउंट से इस डूडल को शेयर किया गया है और साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, 'पहला रिपब्लिक डे परेड राजपथ पर पर 1955 में हुआ था. हम भारतीय संविधान के 70वें साल का जश्न गूगल डूडल के साथ मना रहे हैं.'

आपको बता दें साल 1950 में आज ही के दिन स्वतंत्र भारत का संविधान लागू हुआ . इसके बाद से ही हर साल देशभर में 26 जनवरी धूमधाम से मनाया जाता है. इसका मुख्य समारोह राजधानी दिल्ली के राजपथ पर होता है.

गणतंत्र दिवस पर राजधानी को मिलने जा रहा है एक और सिक्स लेन मार्ग

माइनस 11 डिग्री तापमान में भी कम नहीं हो रहा देशभक्ति का जज्बा

गणतंत्र दिवस : दारुल उलूम में वंदेमातरम नहीं, ना भारत माता की जयकार, उलेमा ने दिया चौंकाने वाला बयान

Related News