इन तरीकों से दूर करें अपने नाखूनों का पीलापन

नाख़ून हाथों का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. खूबसूरत और लम्बे नाख़ून देखने में बहुत अच्छे लगते है. लडकियां अपने नाखुनो को खूबसूरत बनाने के लिए उनपर अलग अलग कलर की नेल पॉलिश लगाती हैं. पर कभी-कभी गलत खान पान या नेल पॉलिश के अधिक इस्तेमाल से नाखूनों में पीलापन आ जाता है. नाखूनों पर ज्यादा नेल पॉलिश लगाने से नाखूनों को नेचुरल ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. जिसके कारण नाखून पीले हो जाते हैं. पीले नाख़ून देखने में बहुत ही खराब लगते हैं. पर क्या आपको पता है कि टूथपेस्ट के इस्तेमाल से आप अपने नाखूनों का पीलापन आसानी से दूर कर सकते हैं. 

सामग्री- 

आधा चम्मच- नींबू का रस, एक चम्मच- टूथपेस्ट 

इस्तेमाल करने का तरीका-

1- सबसे पहले अपने नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश को हटा ले. 

2- अब टूथपेस्ट में नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं. 

3- अब इस मिश्रण को अपने नाखूनों पर लगाकर थोड़ी देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. बाद में टूथब्रश से अपने नाखूनों को रगड़ें. अब अपने नाखूनों को गुनगुने पानी से धो लें. 

4- हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करने से आपके नाखूनों का पीलापन दूर हो जाएगा.

 

बालों को लंबा घना और मजबूत बनाता है शहद

जानिए क्या हैं हेयर मसाज के फायदे

डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है सेब का सिरका

 

Related News