उत्तर दिशा का वास्तुदोष डाल सकता है परिवार की सेहत पर असर

आपके घर या ऑफिस में वास्तुदोष होने पर बहुत सारे नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा माना जाता है कि अगर आपके घर या ऑफिस की उत्तर दिशा में वास्तुदोष हो तो यह धन की कमी को बढ़ावा दे सकता है.

आइए जानते है उत्तर दिशा में वास्तुदोष हो तो किन किन नुक़्सानो का सामना करना पड़ सकता है.

1-अगर आपके घर की पूर्व-उत्तर दिशा में वास्तुदोष है, तो ऐसा होने पर घर में मालिक और संतान पर बुरा असर पड़ता है.

2-पूर्व दिशा में वास्तुदोष होने से संतान की सेहत हमेशा ख़राब रहती है, और घर की संतान अक्सर बीमार रहती है.

3-घर की दक्षिण और पूर्व के मध्य का कोणीय स्थान आग्नेय कोण होता है. अगर घर की इस दिशा में वास्तुदोष होता है तो उस घर की दूसरी संतान पर इसका अच्छा असर नहीं पड़ता है.

4-घर की दक्षिण दिशा में वास्तु दोष का होना घर की मुख्य महिला की सेहत ख़राब कर सकता है.

5-अगर घर के पश्चिम- दक्षिण कोण में वास्तुदोष हो तो घर के मालिक, उसकी पत्नी और पहली संतान पर बुरा असर पड़ता है.

पान का पत्ता करेगा आपकी धन की कमी को दूर

जानिए कैसे आयी गंगा स्वर्ग से धरती पर

चाँद की पूजा से होती है धन की कमी दूर

Related News