बॉलीवुड की लाइफटाइम ब्यूटी रेखा के करोड़ो दीवाने है. रेखा की कातिलाना अदाओ के लोग घायल हो जाते थे. उनकी उम्र 65 के पार हो गई है लेकिन अब भी उनकी खूबसूरती बरक़रार है. रेखा की जिंदगी काफी संघर्ष भरी है ये तो सभी को पता है. उन्होंने अपने जीवन में बहुत से कष्ट झेले है. पर्दे पर तो रेखा के चेहरे पर ख़ुशी दिखती है लेकिन उस मुस्कान के पीछे कई दर्द छिपे हुए थे. रेखा ने साल 1966 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने तेलगु फिल्म 'रंगुला रतलाम' में बाल कलाकार का किरदार निभाया था. लेकिन रेखा ने हिंदी सिनेमा में साल 1970 में आई फिल्म 'सावन भादो' से एंट्री ली थी. इस फिल्म में रेखा ने मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म ने ही रेखा को बॉलीवुड में अलग ही पहचान दिला दी थी. रेखा ने अपने फ़िल्मी करियर में अब तक करीब 180 से भी ज्यादा फिल्मे की है. लेकिन उनके साथ एक समय एक ऐसी घटना हुई थी जिसे रेखा कभी नहीं भूल सकती है. हिंदी सिनेमा का एक ऐसा एक्टर था जिसने रेखा से अपने साथ नहाने की जिद की थी. जी हाँ... इस एक्टर ने रेखा के सामने नहाने की खुली डिमांड रखी थी. ये एक्टर है विनोद मेहरा. दरअसल जब रेखा और विनोद फिल्म घर की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान एक सीन शूट होना था जिसमे रेखा को बाथरूम में जाकर नहाना होता है. लेकिन रेखा के नहाने जाने से पहले ही विनोद छुपकर बाथरूम में जाकर बैठ जाते थे. जब रेखा ने नहाने के लिए कपड़े उतारने शुरू किए तो उनकी नजर पीछे बेंच पर लेटे विनोद मेहरा पर पड़ी. उन्हें बाथरूम में देख रेखा चीख पड़ी और विनोद को बाहर निकलने की धमकी देने लगी. रेखा और विनोद ने कई फिल्मे साथ की है जिसके कारण उन दोनों में क़रीबिया भी आ गई थी. विनोद और रेखा के बारे में ऐसा भी कहा जाता था कि दोनों ने चुपके से कोलकाता में शादी भी कर ली थी हालाँकि दोनों ने आज तक अपनी शादी की बात स्वीकारी नहीं है. फैंस के लिए हमेशा ही हॉट फोटोज शेयर करती है ये एक्ट्रेस मानुषी की बिकिनी फोटो हुई ट्रोल, कहा- पोर्न स्टार क्यों नहीं बन जाती इस एक्टर ने बेटी के जन्म के दो साल बाद की अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड से शादी