Redmi Note 7 : 48MP कैमरा ही नहीं, इन 3 वजह से भी आप कह सकते हैं इसे 'BEST' स्मार्टफोन

चीन के बाजार में हाल ही में चीनी कंपनी शाओमी का काफी शानदार स्मार्टफोन Redmi Note 7 पेश हुआ है. जिसकी सबसे बड़ी खासियत 48 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा है. लेकिन जरा ठहरिए, महज दमदार कैमरा ही नहीं बल्कि आप इसे 3 अन्य खासियतों के कारण भी 'BEST' स्मार्टफोन कह सकते हैं. आइए जानते है इसके बारे में.

कीमत...

ना केवल 48 mp का कैमरा बल्कि इस फोन की कीमत भी काफी कम रखी गई है. बेस वेरिएंट (4GB रैम) की कीमत CNY1,199 (लगभग 12,500 रुपये) है, वहीं इसके दूसरे वेरिएंट (6GB रैम) की कीमत CNY1,399 (लगभग 15,000 रुपये) है. इसे आप  ब्राइट ब्लैक, फेंटसी ब्लू और ट्विलाइट गोल्ड में खरीद सकेंगे. 

डिजाइन...

किसी भी फ़ोन में उसके डिजाइन का भी काफी महत्त्व होता है. इसमें आपको वाटरड्रॉप नॉच फीचर मिलेगा. जबकि पीछे की तरफ इसमें ग्रेडिएंट कलर का लुक मिलता है. 

वाटरप्रुफ स्मार्टफोन...

इसका एक अच्छा और तगड़ा फीचर यह भी है कि कंपनी ने कहा है कि वह इसके हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी और सिम कार्ड स्लॉट को वाटरटाइट सील से लॉक किया जाएगा. इसके मदद से फोन को पानी से होने वाला नुकसान नही हो सकेगा.

बता दें कि यह फ़ोन अब काफी जल्द भारत में भी आएगा. भारतीय यूजर को इस फ़ोन का काफी बेसब्री से इंतज़ार है. 

BSNL ने पेश की यह ख़ास सुविधा, नेटवर्क की झंझट खत्म, दनादन करें कॉल

खुशी से झूम उठे वनप्लस यूजर्स, कंपनी ने शुरू किया यह अनोखा प्रोग्राम

शुरू हुई अमेजन की सेल, Redmi Y2 पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर

आज से धूम मचाएगा honor play, अमेजन सेल में मिलेगा 6 हजार रु कम कीमत पर...

Related News