हो गया बड़ा खुलासा, इस कीमत के साथ आएगा Realme a1

ताजा ख़बरों के मुताबिक़, शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी जल्द ही Realme A1 नमक स्मार्टफोन को लाएगी. वहीं अब इस फ़ोन की कीमत के बारे में भी जानकारी मिली है. आपको बता दें कि बेहद कम समय में भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने वाली चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी इस समय Realme A1 पर काम कर रही है.

हैंडसेट संबंधी नियमों को कड़ाई से लागू कराने पर सरकार कर रही है विचार

आपको बता दें कि कंपनी इस फ़ोन को महज 6,000 रुपये कीमत के साथ पेश कर सकती है. मतलब कि इस स्मार्टफोन की कीमत रियलमी यू1 से कम होगी. इस फ़ोन को अगले महीने कभी भी पेश किया जा सकता है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Realme A1 स्मार्टफोन कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन होगा जो 'A' सीरीज में लॉन्च होगा. 

फेसबुक ने कंटेंट के मामले में दिया ये बड़ा बयान

बता दें कि अब तक रियलमी अपने 4 स्मार्टफोन पेश कर चुकी है. वहीं यह कंपनी का पांचवा स्मार्टफोन होगा. पहले इसे चीन में जबकि इसके बाद भारत में पेश किया जाएगा. यह काफी कम कीमत में पेश होने वाला फ़ोन होगा. इससे पहले Realme C1 सबसे कम कीमत में पेश हुआ था. इसके अलावा, स्मार्टफोन, Realme 1, सीरीज के पहले और अगले Realme वाले 2 स्मार्टफोन को 10, 000 रुपये से कम के लिए लॉन्च किया गया है. यह एक बजट फ़ोन है और खास बात यह है कि इसमें 4,230 mAh की लिथियम आयन बैटरी आपको मिलेगी. 

किसी तीसरे की नजर तो नही आपके WhatsApp मैसेज पर, इस तरह से झटपट पाए निजात ?

200 रु से भी कम में मिल रहा 14 हजार रु का फ़ोन, सेल का आज अंतिम दिन

Paytm ने शुरू की बेहद खास सर्विस, ग्राहकों को होगा फायदा ही फायदा

Related News