आरबीआई की रेपो रेट में कटौती का आम नागरिक पर पड़ेगा कुछ इस तरह से असर

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने गुरुवार को ब्याज दरों का ऐलान किया। रेपो रेट में 0.25% कटौती की गई है। यह 6% से घटकर 5.75% हो गया है। रेपो रेट में कमी से सभी तरह के लोन सस्ते होंगे। हालांकि, यह बैंकों पर निर्भर करता है कि वे रेपो रेट में कमी का फायदा ग्राहकों को कब तक और कितना देते हैं। रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई कॉमर्शियल बैंकों को कर्ज देता है। 

आरबीआई ने की बड़ी घोषणा, रेपो रेट छह फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी किया गया

इस तरह होगा फायदा 

इस नियम के अंतर्गत अगर आपने 20 साल की अवधि के लिए 20 लाख रुपये का होम लोन लिया है, तो अब तक 8.60 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आप 17483 रुपये ईएमआई के तौर पर दे रहे थे। लेकिन अब नई दरों के हिसाब से आपको 17167 रुपये की ईएमआई देनी होगी। यानी आप 316 रुपये बचा सकेंगे। वहीं 30 लाख रुपये के होम लोन पर आपको 474 रुपये की बचत होगी। पहले जहां आप 26225 रुपये ईएमआई के तौर पर दे रहे थे, वहीं अब आपको 25751 रुपये का भुगतान करना होगा। 

जनवरी-मार्च तिमाही में आवासीय मकानों की बिक्री में दर्ज हुई तीन फीसदी की वृद्धि

इसी के साथ अगर आपने पांच साल की अवधि के लिए तीन लाख रुपये का कार लोन लिया है, तो अब तक 9.40 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आप 6286 रुपये ईएमआई के तौर पर दे रहे थे। लेकिन अब नई दरों के हिसाब से आपको 6249 रुपये की ईएमआई देनी होगी। यानी आप 37 रुपये बचा सकेंगे। वहीं पांच लाख रुपये के कार लोन पर आपको 61 रुपये की बचत होगी। पहले जहां आप 10477 रुपये ईएमआई के तौर पर दे रहे थे, वहीं अब आपको 10416 रुपये का भुगतान करना होगा।   

अप्रैल में चाय के निर्यात में हुआ 30 फीसदी तक का इजाफा

डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया

गुरुवार को गिरावट के साथ खुले देश के बाजार

Related News